केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के सभागार में प्राचार्य बीके मोहंति की अध्यक्षता में पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा मिलन समारोह उत्सवी माहौल में मनाया गया. समारोह में विद्यालय के वर्ष 91-98 के छात्र अजय कुमार व राजेश रंजन सत्र 92-99 सहित आधा दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किया. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का खास महत्व है. छात्र अनुशासन में रहकर सच्ची लगन, मेहनत करें तो सफलता तय है. सफलता के कई टिप्स बर्तमान में छात्र को बताया. अजय कुमार फिलहाल कस्टम विभाग के निरीक्षक के पद पर दरभंगा में तो राजेश रंजन जवाहर नवोदय विद्यालय हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में कला के शिक्षक पद पर कार्यरत है. पूर्ववर्ती छात्र का आना कार्यक्रम में जारी था. समारोह में प्राचार्य बीके मोहंति सहित दर्जन भर शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. आरडीडी ने किया पीएचसी का निरीक्षण केवटी. स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी रामेश्वर साफी पीएचसी केवटी पहुंचकर निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री साफी ने प्रसव कक्ष, भंडार कक्ष, वार्ड, परिसर, विभिन्न पंजी को देखा. अस्पताल के रख रखाव में सुधार लाने की नसीहत स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण यादव को दी. परिसर प्रसव कक्ष में गंदगी पर बिफरे.
BREAKING NEWS
उत्सवी माहौल में मना छात्र मिलन समारोह
केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के सभागार में प्राचार्य बीके मोहंति की अध्यक्षता में पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा मिलन समारोह उत्सवी माहौल में मनाया गया. समारोह में विद्यालय के वर्ष 91-98 के छात्र अजय कुमार व राजेश रंजन सत्र 92-99 सहित आधा दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किया. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने समारोह को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement