11-17 जनवरी तक मनेगा सुरक्षा सप्ताह स्काउट गाइड के छात्रों ने निकाली रैली दरभंगा. 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत रविवार को एनएचएआइ की ओर से की गयी. यह अभियान 17 जनवरी तक चलाया जायेगा. इसके दौरान सड़क पर चलने के नियमों की जानकारी कार्यालय के कर्मी दे रहे हैं. साथ ही एनएच से सटे गांवों-कस्बों में रिक्शा पर माइकिंग कराकर सड़कों का उपयोग सुरक्षा पूर्वक करने पर बल दिया जा रहा है. कर्मी पर्चा, पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाये गये हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. दूसरी ओर भारत स्काउट और गाइड की जिला शाखा से जुड़े छात्रों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रैली निकाली. रैली राज हाइस्कूल से निकलकर दरभंगा टावर, मिर्जापुर, नाका नंबर 5, दोनार चौक, स्टेशन रोड, आयकर चौराहा, विवि परिसर होते हुए राज हाइस्कूल परिसर में संपन्न हुआ. इसका नेतृत्व स्काउट के जिला संगठन आयुक्त श्याम संुदर पांडेय, मिथिलेश कुमार वर्मा, श्याम दयाल साह, गंगा यादव, कौशल कुमार, सत्येंद्र कुमार के अलावा गाइड ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, गूंजा कुमारी, आदि कर रही थी. रैली में सर्वोदय उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कमलपुर कटवासा, एमआरएम लालबाग, राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय, आनंदपुर उच्च विद्यालय, खिरमा पथरा सहित दर्जन भर उच्च विद्यालयों के स्काउट गाइड के 250 बच्चों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
सड़क सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत
11-17 जनवरी तक मनेगा सुरक्षा सप्ताह स्काउट गाइड के छात्रों ने निकाली रैली दरभंगा. 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत रविवार को एनएचएआइ की ओर से की गयी. यह अभियान 17 जनवरी तक चलाया जायेगा. इसके दौरान सड़क पर चलने के नियमों की जानकारी कार्यालय के कर्मी दे रहे हैं. साथ ही एनएच से सटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement