दरभंगा. लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में सोमवार को शेखर क्लासेज की और से बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, अधीक्षक दीपक कुमार सिंह, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक अजय कुमार, सीपीओ राकेश कुमार सहित बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य कमरे आलम, रामबाबू ने पाठ्य सामग्री वितरित किया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक निखिल गौरव, मनीष प्रकाश, रोशन रवि आदि मौजूद थे. धनौली के डीलर दिलीप कुमार सिंह का लाइसेंस रद्ददरभ्ंागा. बहेड़ी प्रखंड के धनौली पंचायत के डीलर दिलीप कुमार सिंह का लाइसेंस सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने रद्द करते हुए सीओ को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में एसडीओ ने पूर्व में लगाये गये आरोपों की जांच में उसे सत्य पाते हुए यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार डीलर के ऊपर लगाये गये आरोपों की बेनीपुर नगर परिषद के अधिकारी एवं एडीएसओ ने जांच की थी और उसे सत्य करार दिया था. इस पर उक्त डीलर से प्राप्त स्पष्टीकरण को निरस्त करार देते उसके लाइसेंस को रद्द करने का पत्र जारी किया है. साथ ही उक्त डीलर से जुड़े उपभोक्ताओं को दूसरे डीलर से टैग करने का निर्देश सीओ सह एमओ को दिया है.
बाल सुधार गृह में बांटी पाठ्य सामग्री
दरभंगा. लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में सोमवार को शेखर क्लासेज की और से बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, अधीक्षक दीपक कुमार सिंह, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक अजय कुमार, सीपीओ राकेश कुमार सहित बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य कमरे आलम, रामबाबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement