29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को चाकू मार 22 हजार लूटा

वीआइपी रोड में लगातार दूसरी घटना दरभंगा. वीआइपी रोड में चर्च के किनारे 2 जनवरी की अहले सुबह जहां बाढ़ के एसडीपीओ के हाउस गार्ड पूरन यादव की चाकू मारकर हत्या की गयी थी, वहीं चार जनवरी की अहले सुबह दो लोगों को चाकू से जख्मी कर उससे 22 हजार रुपये लूट लिया. दोनों जख्मियों […]

वीआइपी रोड में लगातार दूसरी घटना दरभंगा. वीआइपी रोड में चर्च के किनारे 2 जनवरी की अहले सुबह जहां बाढ़ के एसडीपीओ के हाउस गार्ड पूरन यादव की चाकू मारकर हत्या की गयी थी, वहीं चार जनवरी की अहले सुबह दो लोगों को चाकू से जख्मी कर उससे 22 हजार रुपये लूट लिया. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार फेकला ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी राम नारायण यादव के पुत्र बबलू यादव एवं बदरूक यादव के पुत्र संजय यादव बेतिया से मजदूरी कर जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से लौटा. सुबह 4 बजे दोनों दरभ्ंागा जंकशन से विदा हुए. म्यूजियम गुमटी से थोड़ी दूर आगे राहजनी गिरोह ने उनदोनों पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और उन दोनों से 22 हजार रुपये छीन लिया. स्थानीय लोगों ने जख्मियों को रिक्शा से इलाज के लिए भेजा. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली. एसएसपी मनु महाराज ने दोनों जख्मियों से पूछताछ कर इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है. जमीन विवाद में महिला जख्मी दरभंगा. लहेरियासराय के बेंता में रविवार को जमीन विवाद में मुमताज आलम की पत्नी गुलशन खातून को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. लहेरियासराय थाना में दर्ज प्राथमिकी में मो खुर्शीद एवं उनके दोनों पुत्र को नामजद किया गया है. जख्मी महिला का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें