21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये ताराकांत

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ताराकांत झा की पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेस भवन में संयोजक डॉ पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. इस मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि स्व झा 10 वर्षों तक जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को सांगठनिक मजबूती दी. इस मौके पर प्रेमनाथ सिंह, राम […]

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ताराकांत झा की पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेस भवन में संयोजक डॉ पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. इस मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि स्व झा 10 वर्षों तक जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को सांगठनिक मजबूती दी. इस मौके पर प्रेमनाथ सिंह, राम पुकार चौधरी, अखिलेश चौधरी, राजू श्रीवास्तव, रमण कुमार झा, राज कुमार पासवान, परमानंद झा, रिंकू राम, इंद्र कुमार चौधरी, मिहिर कुमार झा आदि ने विचार व्यक्त किये. गुरू गोविंद सिंह की जयंती मनी दरभंगा. मिर्जापुर स्थित गुरुद्वारा में रविवार को सिक्खों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की 348वीं जयंती मनायी गयी. 3 जनवरी से गुरूद्वारा में चल रहे अखंड गुरूग्रंथ का पाठ आज 11 बजे संपन्न हुआ. गुरुद्वारा के ज्ञानी सुंदर सिंह ने सबद-संकीर्तन के क्रम मंे गुरू गोविंद सिंह के त्याग प पंचप्यारे की बलिदान पर चर्चा की. बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे के बीच कई बच्चों ने गुरुवाणी का पाठ किया. इस मौके पर गुरू द्वारा कमेटी के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह एवं सचिव गुरमीता सिंह के नेतृत्व में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें