13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा शहर सहित चार स्थानों पर आइपीडीएस की स्वीकृति

दरभ्ंगा. दरभंगा शहर, बेनीपुर, मधुबनी एवं झंझारपुर में वर्ष 2019 तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने इंटीग्रेटेक पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) की स्वीकृति दी है. इस स्कीम पर बेसिक चर्चा के लिए शनिवार को पटना से दो अधीक्षण अभियंता एसएसपी गुप्ता एवं वीरेंद्र प्रसाद ने दरभंगा शहर के […]

दरभ्ंगा. दरभंगा शहर, बेनीपुर, मधुबनी एवं झंझारपुर में वर्ष 2019 तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने इंटीग्रेटेक पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) की स्वीकृति दी है. इस स्कीम पर बेसिक चर्चा के लिए शनिवार को पटना से दो अधीक्षण अभियंता एसएसपी गुप्ता एवं वीरेंद्र प्रसाद ने दरभंगा शहर के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास, ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो , मधुबनी के संतोष कुमार तथा झंझारपुर के मिथिलेश सिंह के साथ बैठक की.

शहर में बनेंगे तीन पावर सब स्टेशन आइपीडीएस स्कीम के तहत शहर में तीन नए पावर सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. इनमें मिथिला क्षेत्रीय विद्युत बोर्ड कार्यालय परिसर, लक्ष्मीसागर एवं भीगो मुहल्ला है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में कुल 51 हजार उपभोक्ता हैं. प्रतिवर्ष उपभोक्ताओं की संख्या में 13 फीसदी यानी करीब 6500 की वृद्धि को ध्यान में रखकर छोटे-छोटे फीडर बनाने की कार्य योजना है. शनिवार को बंगाली टोला स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह के कार्यालय में इस स्कीम को लेकर अभियंताओं के साथ देर रात तक बैठक चली. अब इस स्कीम पर कंपनी के अधिकारियों की स्वीकृति के बाद इसका प्राक्कलन बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें