सदर. बैंकों की मनमानी को लेकर स्कूलों में छात्रवृत्ति एवं पोशाक योजना की राशि का वितरण नहीं हो सका. मंगलवार को बुच्चा संकुल के अधीन दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्रा को राशि नहीं मिलने के कारण मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा. इसे लेकर क्षेत्र के अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है. दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र के बुच्चा संकुल के अधीन कुल 13 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मंगलवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि बांटी जानी थी. लेकिन बैंक द्वारा मनमानी एवं विद्यालय में कई समस्या उत्पन्न रहने के कारण उक्त राशि नहीं बांटी जा सकी. वहीं बैंकों द्वारा अधिक राशि की निकासी नहीं किये जाने की समस्या सबसे अधिक परेशानी का कारण है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुच्चा में शिक्षा सचिव के बीमार रहने से राशि की निकासी नहीं हो सकी. वहीं बेला में सचिव का हस्ताक्षर नहीं होने से राशि उपलब्ध नहीं हो सका. इधर प्रावि काकरघाटी (हिंदी) के सचिव के नहीं रहने, चिड़मारा में शिक्षक किसी प्रशिक्षण में भाग लेने चले जाने, फकिराना के प्रधान खुद प्रशिक्षण में चले जाने एवं वासुदेवपुर प्रावि में कम राशि रहने के कारण नहीं बांटा जा सका. इधर रामशाला व पीट्ठो एवं महारानी पोखर स्कूल के खाता में राशि नहीं भेजे जाने को लेकर उक्त योजना की राशि वितरण नहीं हो सकी. इधर बीइओ देवशरण राउत ने बताया कि बैंक अधिकतम राशि उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता दिखा रही है. बैंकों की रवैया ठीक नहीं रहने को लेकर सारी समस्या सामने आ रही है.
BREAKING NEWS
बैंकों की मनमानी से विद्यालय प्रबंधन परेशान
सदर. बैंकों की मनमानी को लेकर स्कूलों में छात्रवृत्ति एवं पोशाक योजना की राशि का वितरण नहीं हो सका. मंगलवार को बुच्चा संकुल के अधीन दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्रा को राशि नहीं मिलने के कारण मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा. इसे लेकर क्षेत्र के अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है. दरभंगा ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement