29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत अभ्यर्थियों की बैठक कल

दरभंगा. संगीत विषय के शिक्षक नियोजन में अनदेखी से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल है. अभ्यर्थी इसे सरकार की दोषपूर्ण नीति मान रही है. कला साधक संघर्ष समिति ने इसको लेकर आगामी को लहेरियासराय धरनास्थल पर एकजुटता के लिए एकत्रित होने की अपील की है. घनश्याम झा, विकास कुमार झा, संजीत यादव, गोरांग चौधरी आदि […]

दरभंगा. संगीत विषय के शिक्षक नियोजन में अनदेखी से अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल है. अभ्यर्थी इसे सरकार की दोषपूर्ण नीति मान रही है. कला साधक संघर्ष समिति ने इसको लेकर आगामी को लहेरियासराय धरनास्थल पर एकजुटता के लिए एकत्रित होने की अपील की है. घनश्याम झा, विकास कुमार झा, संजीत यादव, गोरांग चौधरी आदि ने संघर्ष के लिए सभी को बैठक में शामिल होने को कहा है. विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे 40 छात्र-छात्राएं दरभंगा . बाम्बे विश्वविद्यालय , मुंबई में आगामी 3 से 7 जनवरी को होनेवाले विज्ञान कांग्रेस के 102वें सम्मेलन में पीएम मिश विज्ञान क्लब के 40 विद्यार्थी भाग लेंगे. इसको लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल है. क्लब के स्थानीय सलाहकार प्रो प्रेम मोहन मिश्र बताते हैं कि पहली बार इसमें 10 छात्राएं भी शामिल हैं. छात्र-छात्राओं में इस बात को लेकर भी उत्साह है कि उद्घाटन समारोह में मेक इन इंडिया का प्रधानमंत्री मोदी का विशेष कार्यक्रम होगा. इसके अलावा स्वीट्जरलैंड एवं इजरायल के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो कर्टबुदरिक एवं ऐडा ई योनाय से रूबरू होने का मौका मिलेगा. राज्य उच्च विद्यालय में साइकिल वितरण आज दरभंगा. इंटरस्तरीय राज उच्च विद्यालय में कैंप के माध्यम से साइकिल मद राशि का वितरण 30 दिसंबर को होगा. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें