29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं

कमतौल. सड़क शिलान्यास करने के क्रम में लगी ठंड की परवाह नहीं करते हुए रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कई सड़कों का शिलान्यास किया़ वही क्षेत्र में भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का दु:ख दर्द सुना़ हरिहरपुर चौक पर पहुंचते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर […]

कमतौल. सड़क शिलान्यास करने के क्रम में लगी ठंड की परवाह नहीं करते हुए रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कई सड़कों का शिलान्यास किया़ वही क्षेत्र में भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का दु:ख दर्द सुना़ हरिहरपुर चौक पर पहुंचते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ़वही कुछ कार्यकर्ता नाराजगी का भाव प्रकट करने लगे,तो सांसद ने कहा की क्षेत्र का विकास हो रहा है,तो नाराजगी किस बात की. हमारा क्षेत्र काफी बड़ा है़ दिल्ली प्रवास में रहने पर भी लोगों से जानकारी मिलती रहती है इसके बाद धरमपुर मालपट्टी गांव में सड़क शिलान्यास के बाद जब ग्रामीणों ने सांसद हुकुमदेव नारायण यादव से अन्य ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहा तो सांसद ने कुछ ग्रामीण सड़कों का हवाला देते हुए कहा की सभी काम केंद्र सरकार द्वारा नहीं करवाए जाते़ कुछ काम राज्य सरकार और कुछ त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों द्वारा भी करवाए जाते हैं. वैसे इस सड़क के निर्माण पूर्ण होने तक धैर्य रखें़ हम कोशिश करेंगे. कुंहरौली से ततैला तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास के मौके पर कुछ लोगों ने सड़क निर्माण की दिशा बदले जाने की बात कही़ कहा की पहले सर्वे दूसरे रास्ते का हुआ था. परंतु इसमें फेर बदल कर दिया गया है़ इसकी जांच करा सड़क निर्माण करवाया जाय़ सांसद ने लोगों से कहा कि हमारे हाथ में जो कागजात है,वह दिल्ली से छपकर आया है़ इसमें इसी सड़क का नाम छपा है. डीपीआर तैयार करने वाले ही जानें की कौन सी सड़क का खाका बनाकर भेज दिया़:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें