घनश्यामपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में शनिवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख अविनाश कुमार झा की अध्यक्षता मेंे हुई.
गत बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक मंे शिक्षा विभाग मे हो रही अनियमितता और जनवितरण प्रणाली के द्वारा कम वजन ज्यादा रकम लेने का मुद्दा छाया रहा. गत बैठक का प्रस्ताव संख्या 3 मे 10 माह बीते जाने के बावजूद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र महाराज से विद्यालयवार मांगी गई छात्रवृति पोशाक राशि की सूची उपलब्ध नहीं कराने को लेेकर एवं घनश्यामपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता नथुनी झा के द्वारा अंत्योदय,खाद्य सुरक्षा योजना की खाद्यान्न वितरण में कम वजन और अधिक मूल्य लेने का मुद्दा उठते ही सदन मे गहमा गहमी होने लगी. एमओ से सदस्यों ने कहा कि जब आपके दरा इसकी जांच की गयी और इसकी सत्यता पायी गयी तो क्यों नही जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध विभागीय कारवाई की गयी. इस पर एमओ संजय कुमार रजनीश ने कारवाई करने का आश्वासन दिया.
तब जाकर मामला शांत हुआ. वही बीआरजीएफ योजना से जयदेवपटी पंचायत मेेें की गयी घटिया पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण का मुद्दा भी छाया रहा. इस दौरान बीडीओ रजत किशोर सिंह ं,सीडीपीओ उषा देवी, थानाध्यक्ष देवानंद राउत, जिला पार्षद मुन्द्रिका देवी,महादेव झा,मुखिया किरण देवी,धीरेन्द्र कुमार झा,पंसस अजय कुमार झा सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.