वर्गकक्ष में बदलाव का करें लक्ष्य निर्धारित : डीइओ दरभंगा. डायट में नामांकित दूरस्थ शिक्षा के शिक्षार्थियों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. प्रथम सेमेस्टर के शिक्षार्थियों की कार्यशाला 14 अध्ययन केंद्रों पर तथा द्वितीय सेमेस्ट के शिक्षार्थियों की कार्यशाला जिले के छह अध्ययन केंद्रों पर शुरू हुआ. जिसमें विभिन्न विषयों के साधनसेवी ने कार्ययोजना को रखा. किलाघाट के डायट कार्यालय में दोनों सेमेस्टर के संयुक्त कार्यशाला का उद्घाटन के बाद डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत करने को कहा. उन्होंने शिक्षार्थियों से कहा कि आप पर कक्षा में बदलाव की जिम्मेवारी है. जितने परिश्रम करेंगे उतना ही लाभ बच्चों को मिलेगा. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाषचंद्र झा ने प्रशिक्षण के महत्व की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने डीएलएड के शिक्षार्थियों को पाठ्यक्रम से संबंधित सभी क्रिया-कलाप को आवश्यक बताया. कार्यशाला में व्याख्याता डॉ शब्बीर हुसैन, वसंत कुमार चौधरी एवं दीनबंधु कुमार ने आइसीटी, विद्यालय आधारित कार्यक्रम, शिक्षण योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की. कार्यशाला में दोनों सेमेस्टर के दो सौ शिक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं जिला के विभिन्न प्रखंडों के अध्ययन केंद्रों पर करीब तीन हजार शिक्षार्थी पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग ले रहेे हैं.
BREAKING NEWS
दूरस्थ शिक्षा के शिक्षार्थियों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू
वर्गकक्ष में बदलाव का करें लक्ष्य निर्धारित : डीइओ दरभंगा. डायट में नामांकित दूरस्थ शिक्षा के शिक्षार्थियों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. प्रथम सेमेस्टर के शिक्षार्थियों की कार्यशाला 14 अध्ययन केंद्रों पर तथा द्वितीय सेमेस्ट के शिक्षार्थियों की कार्यशाला जिले के छह अध्ययन केंद्रों पर शुरू हुआ. जिसमें विभिन्न विषयों के साधनसेवी ने कार्ययोजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement