27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन आज

हमारा गांव हमारी योजना की तहत होगा विकास योजना का चयन ग्रामीण विकास विभाग की योजना दरभंगा . सभी प्रखंड से जुड़े पंचायतों में 24 दिसंबर को ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ के तहत एक साथ ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन का क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवार प्रखंडों के बीडीओ को बनाया गया है. पर्यवेक्षण […]

हमारा गांव हमारी योजना की तहत होगा विकास योजना का चयन ग्रामीण विकास विभाग की योजना दरभंगा . सभी प्रखंड से जुड़े पंचायतों में 24 दिसंबर को ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ के तहत एक साथ ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन का क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवार प्रखंडों के बीडीओ को बनाया गया है. पर्यवेक्षण एवं निगरानी करेंगे प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी. इस कार्यक्रम की देख रेख के लिए जिला स्तर पर गठित मॉनीटरिंग टीम (डीएमटी) के जिला प्रभारी सहायक परियोजना पदाधिकारी रागिनी साहु को जिम्मेवारी दी गयी है. जारी निर्देश में कहा गया है कि ग्राम सभा ग्राम पंचायत मुख्यालय में आयोजित होगी. कम से कम चार ग्राम सभा का मुआयना बीडीओ, सीओ और पीओ को करने का निर्देश है. बताया गया है कि इसके लिए विकास भवन स्थित निदेशक एनइपी, कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 06272-240401 है तथा डीएमटी के नोडल पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9934976112 पर कोई भी सूचना दी जा सकती है. निर्देश दिया गया है कि बीडीओ ग्राम सभाओं से पारित योजनाओं की सूची निर्धारित सूची को फोटो सहित विभाग को वेबसाइट पर भेजेंगे. साथ ही चयनित योजनाओं के अनुरूप श्रम बजट तैयार कर मनरेगा के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें