Advertisement
क्रिसमस को लेकर चर्च में जोर-शोर से चल रही तैयारी
दरभंगा : क्रिसमस डे उत्सव को लेकर दोनार स्थित कैथॉलिक चर्च में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पूरे परिसर की सजावट की जा रही है. चर्च का रंगरोगन कर दिया गया है. दूर से ही इसकी चमक लोगों का ध्यान खींच रही है. वहीं भीतर परिसर में भी साज-सज्जा की जा रही है. श्रद्धालु […]
दरभंगा : क्रिसमस डे उत्सव को लेकर दोनार स्थित कैथॉलिक चर्च में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पूरे परिसर की सजावट की जा रही है. चर्च का रंगरोगन कर दिया गया है. दूर से ही इसकी चमक लोगों का ध्यान खींच रही है. वहीं भीतर परिसर में भी साज-सज्जा की जा रही है. श्रद्धालु दिन-रात इसमें लगे हैं. इस उत्सव के आमंत्रण को लेकर सोमवार को धर्मावलंबियों ने शहर में आकर्षक झांकी निकाली.
प्रभु यीशू के जन्म दिन को क्रिसमस डे के रूप में श्रद्धालु मनाते हैं. प्रतिवर्ष उत्साह के साथ इसका आयोजन होता है. इस साल भी आकर्षक तरीके से सजावट की जा रही है. बाहरी परिसर को रंगीन झालरों से सजाया जा रहा है.ग्रोटो मरियम को विशेष तरीके से सजाया गया है. हॉल के प्रवेश स्थल पर दोनों ओर लगी मरियम व फादर जोसेफ की मूर्ति को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
वहीं बाहर में यीशू के जन्म की झलक बन रहे गोशाला (चरनी) में मिलेगी. इसके साथ ही हॉल में रंग-बिरंगी झालरे लटका दी गयी हैं. सजावट करने में जुटे श्रद्धालुओं ने बताया कि आनेवाले दिन में बिजली-बत्ती से पूरे परिसर को सजाया जायेगा. इधर फादर पीटर चाल्र्स ने बताया कि इस साल श्रद्धालुओं के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही चर्च खुला रहेगा. इस अवधि के बाद चर्च आनेवालों के लिए बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की रात में कैरोल गीत के साथ प्रभु यीशू की पूजा की शुरु की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement