11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके महसूस किये गये

दरभंगा. जिले मेें गुरुवार की देर रात नौ बजकर तीन मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. हालांकि अधिकांश लोगों ने इसे प्रत्यक्षत: महसूस किया और एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेते रहे. वहीं कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से निकलकर खुले जगहों पर आ गये. इधर बहादुरपुर, […]

दरभंगा. जिले मेें गुरुवार की देर रात नौ बजकर तीन मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. हालांकि अधिकांश लोगों ने इसे प्रत्यक्षत: महसूस किया और एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेते रहे. वहीं कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से निकलकर खुले जगहों पर आ गये. इधर बहादुरपुर, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर, घनश्यानमपुर, बिरौल, तारडीह, बहेड़ी आदि प्रखंडों सहित ग्रामीण इलाकों में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस की. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.30 मापी गयी है. बताया गया है कि इसका केंद्र भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में केंद्रीत था. हालांकि इन झटकों से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं है लेकिन झटके महसूस किये जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. भूकंप के झटके की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर ने करते हुए बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. झटका बहुत हल्का था जिसे लोगों ने महसूस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें