दरभंगा. जिले में बाइक चोरी की हो रही लगातार घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. इसका नजारा गुरुवार को दिखा. जब बहादुरपुर क्षेत्र के एक बाइक सवार ने एकमी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नीचे से अपनी बाइक चोरी हो जाने की सूचना एसएसपी मनु महाराज को सीधे-सीधे दी. एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेज मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया. इसी बीच लहेरियासराय स्थित कोर्ट परिसर के बाहर से एक अन्य बाइक के चोरी चले जाने की सूचना फैली. जब लोगों को जानकारी मिली कि एक और बाइक चोरी की घटना सेंट्रल बैंक के नीचे से हुई है तो दोनों ने एक-दूसरे को ढूंढ़ निकाला. पूछताछ करने पर मामला बाइक बदले जाने का निकला. इसकी पुष्टि दूसरे पक्ष ने सेंट्रल बैंक के नीचे लगी अपनी बाइक को देखकर कर दी. अब क्या था, पहले बाइक सवार ने जो आवेदन पुलिस को दिया था, उसे बदलने के लिए वे काफी परेशान हुए. उन्होंने बाइक मिल जाने की सूचना पुलिस को दी और बदले जाने की घटना का पूरा वृतांत सुनाया. तब जाकर मामला सलटा और दोनों बाइक सवार अपने-अपने बाइक लेकर घर को रवाना हुए. यह पुलिस की सक्रियता को दिखाता है. इस बात की चर्चा कोर्ट कैंपस में पूरे दिन होती रही.
BREAKING NEWS
बाइक चोरों के खिलाफ सक्रिय है पुलिस
दरभंगा. जिले में बाइक चोरी की हो रही लगातार घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. इसका नजारा गुरुवार को दिखा. जब बहादुरपुर क्षेत्र के एक बाइक सवार ने एकमी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नीचे से अपनी बाइक चोरी हो जाने की सूचना एसएसपी मनु महाराज को सीधे-सीधे दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement