बिरौल. सुपौल बाजार से आये दिन हो रही चोरी हो रही साइकिल चोरी की घटना को लेकर चौकस पुलिस के हत्थे गिरोह का प्रमुख चढ़ गया. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान उसमें कई अहम खुलासे किये. इस आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी गयी साइकिल को बरामद किया. मालूम हो कि सुपौल बाजार स्थित बंंददेवीनगर के आंनद कुमार सुल्तानिया के पुत्र छोटू कुमार ने अपना घरेलू सामान खरीदने सुबह मुन्ना किराना स्टोर्स पहुंचा जहां उसने अपनी साइकिल को सड़क किनारे रख कर वह समान खरीदने में व्यस्त हो गया. इसी बीच गिरोह का मास्टर माइंड चोर वहां पहंुचा और साइकिल लेकर भागने लगा. इसे देख वहां मौजूद दो-तीन लोग चिल्लाने लगे. परंतु वह भागने मे सफल हो गया. तुरंत इसकी सूचना बिरौल थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे प्रवीण कुमार व दिगंबर कुमार के शिनाख्त के आधार पर छापेमारी में मास्टर माइंड को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान उसने खुद कोकुशेश्वरस्थान डीह कलना के योगी राय का पुत्र बताया. ज्ञात हो कि सुपौल बाजार के बस स्टैंड, कॉलेज, हाइस्कूल आदिइलाके से छात्रांे की हीरो रेंजर साइकिल की चोरी हो रही है. इस मामले को लेकर आनंद कुमार सुल्तानिया ने बिरौल थाना मंे अज्ञात के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इधर थाना ध्यक्ष मदन प्रासाद सिंह ने बताया कि इसके लिये छापामारी शुरू है.
BREAKING NEWS
साइकिल चोर गिरोह का प्रमुख धराया, आधा दर्जन चोरी की साइकिल बरामद
बिरौल. सुपौल बाजार से आये दिन हो रही चोरी हो रही साइकिल चोरी की घटना को लेकर चौकस पुलिस के हत्थे गिरोह का प्रमुख चढ़ गया. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान उसमें कई अहम खुलासे किये. इस आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी गयी साइकिल को बरामद किया. मालूम हो कि सुपौल बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement