बैठक में डीएओ ने दी सहमतिकी पंचायतवार योजनाओं की समीक्षाफोटो संख्या- 32परिचय- समीक्षात्मक बैठक करते कृषि पदाधिकारी.बहादुरपुर. रबी फसल को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने सोमवार को ई-किसान भवन पर समीक्षात्मक बैठक की. इसमें सभी प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के साथ पंचायतवार विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही कृषि संबंधित कई दिशा-निर्देश दिया. वहीं बायो गैस स्थापना की जानकारी भी दी. साथ ही इसका प्लांट लगाने के लिए जिले में तीन प्रखंडों की सहमति दी गयी. इसमें बहेड़ी, बेनीपुर व अलीनगर में अंश ज्योति समस्तीपुर संस्थान, बहादुरपुर व हायाघाट में प्रगति सेवा संस्थान तथा घनश्यामपुर व हनुमाननगर प्रखंडों के लिए आशा सेवा संस्थान को जिम्मेवारी दी गयी. डीएओ श्री रमण ने कहा कि इन सभी संस्थानों को सर्वेक्षण का निर्देश दिया गया है. बिहार कृषि विभाग इसमें अधिकतम अनुदान की राशि 50 प्रतिशत या 19 हजार रुपये दी जाएगी. बायो गैस के दो प्रकार हैं. इसमें दीनबंधु 37 हजार 576 रुपये व सिंटेक्स का 41 हजार अनुदानित मूल्य है. आवेदन की प्रक्रियाआवेदन करने वाले किसान आवेदन के साथ भूमि का रसीद, परिचय पत्र एवं फोटो लगाकर अपने पंचायत के किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों के समक्ष जमा करें. बैठक में सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तीन प्रखंडों में लगेगा बायो गैस का प्लांट
बैठक में डीएओ ने दी सहमतिकी पंचायतवार योजनाओं की समीक्षाफोटो संख्या- 32परिचय- समीक्षात्मक बैठक करते कृषि पदाधिकारी.बहादुरपुर. रबी फसल को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने सोमवार को ई-किसान भवन पर समीक्षात्मक बैठक की. इसमें सभी प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के साथ पंचायतवार विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement