दरभंगा. जिले के निजी एवं प्रस्वीकृत विद्यालयों में नामांकित 25 प्रतिशत छात्रों की सूची तलब की गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना ने जिले के 162 ऐसे विद्यालयों में कक्षा एक में शिक्षा का अधिकार के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पोद्दार ने आदेश जारी कर स्कूल प्रबंधनों से अचूक रूप से सूची उपलब्ध कराने को कहा है. डीपीओ श्री पोद्दार ने कहा है कि जिन विद्यालयों से निर्धारित समय तक सूची उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान राशि नहीं मिलेगा. इसकी पूरी जिम्मेवारी उनकी होगी. बताते चलें कि शिक्षा के अधिकार के तहत आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर 25 प्रतिशत छात्रों को इन विद्यालयों में नामांकन लेना अनिवार्य है. ऐसे छात्रों के लिए विभाग अनुदान राशि उन विद्यालयों को उपलब्ध कराती है.
निजी विद्यालयों में नामांकित 25 प्रतिशत छात्रों की सूची तलब
दरभंगा. जिले के निजी एवं प्रस्वीकृत विद्यालयों में नामांकित 25 प्रतिशत छात्रों की सूची तलब की गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना ने जिले के 162 ऐसे विद्यालयों में कक्षा एक में शिक्षा का अधिकार के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement