हत्या या आत्महत्या : पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा कमतौल / जाले . काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में एक 25 वर्षीया विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. गांव में सन्नाटा पसर गया है. कई लोग ससुराल वालों द्वारा किये जा रहे अत्याचार से आजिज आकर आत्महत्या करने तो कई ससुराल वालों द्वारा हत्या कर मामले को रफा-दफा करने के लिए गले में रस्सी डालकर लटका दिये जाने की बात बता रहे है. वैसे उक्त महिला को डेढ़ साल का एक बेटा है़ सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर साक्ष्य देखने से प्रथम़ष्टया मामला हत्या किये जाने का प्रतीत होता है़ झूलते हुए शव का एक पैर बिस्तर पर मुड़ा हुआ पाया गया़ पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आयेगी. ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं़ पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष के लोगों के हवाले किया जायेगा. जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम शाहीन प्रवीण उर्फ नसीमा बताया गया है. जिसकी शादी नगरडीह गांव के अब्बास अंसारी के पुत्र जसीम अंसारी के साथ हुई थी़
BREAKING NEWS
संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश बरामद
हत्या या आत्महत्या : पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा कमतौल / जाले . काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में एक 25 वर्षीया विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. गांव में सन्नाटा पसर गया है. कई लोग ससुराल वालों द्वारा किये जा रहे अत्याचार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement