11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा वाहिनी का आंदोलन जारी

दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को चौथे दिन भी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहे. संघ का दावा है कि इससे विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. आंदोलित स्वयंसेवकों ने रायफल जमा कर दिया. सनद रहे कि इस बावत मुख्यालय से आदेश आया था. जिले के 235 गृह रक्षकों से सशस्त्र […]

दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को चौथे दिन भी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहे. संघ का दावा है कि इससे विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. आंदोलित स्वयंसेवकों ने रायफल जमा कर दिया. सनद रहे कि इस बावत मुख्यालय से आदेश आया था. जिले के 235 गृह रक्षकों से सशस्त्र उपलब्ध है. ये सभी जिला पुलिस मुख्यालय में अपना हथियार व गोली जमा करना आरंभ कर दिया है. ज्ञातव्य हो कि पांच सूत्री मांग को लेकर गृह रक्षक आंदोलित हैं. संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने बताया कि जबतक मांगें पूरी नहीं होती आंदोेलन जारी रहेगा. उपमुखिया के चुनाव पर उठाया सवालदरभंगा . बहादुरपुर देकुली पंचायत की उपमुखिया के चुनाव पर निवर्त्तमान उपमुखिया रानी देवी ने सवाल खड़ा किया है. उन्हांेने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गुरुवार को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था, लेकिन अवैध तरीके से उपमुखिया का चुनाव ही करा दिया गया. यह पूर्व के निर्देश के विरुद्ध है. उन्हांेने इस मामले की जांच करा न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें