बिरौल . ठंड के बहाने विद्यालय से गायब आधा दर्जन शिक्षकों पर बीइओ शालिक राम शर्मा की गाज गिरी़ बीइओ ने प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोयलाजान एवं उत्क्रमितमाध्यमिक विद्यालय कोयलाजान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 26 नवंबर से प्रखंड शिक्षिका सुनीता कुमारी बिना सूचना के गायब पायी गयी. वहीं प्रधानाध्यापक के विभागीय कार्य से बीआरसी जाने के चलते एमडीएम स्टॉक का सत्यापन नहीं हो पाया. साथ ही प्रधानाध्यापक के द्वारा गायब सहायक शिक्षिका की उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी खाली छोड़ना प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया़ बीइओ ने उपस्थिति रजिस्टर जब्त कर लिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है़ वहीं उत्क्रमित मवि कोयलाजान में 8 दिसंबर से शिक्षक अवतार पटेल गायब थे़ वहीं शिक्षक मो. इमरान आरिफ उपस्थिति दर्ज कर 12 बजे के बाद फरार हो गये़ बीइओ ने दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है़ वहीं एमडीएम मेनू के अनुसार पाया गया. कस्तूरबा बालिका विद्यालय कोयलाजान का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 100 नामांकित बच्चे में 92 बच्चे उपर्स्थित पाये गये़ लेकिन तीन शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले ़ बीइओ श्री शर्मा ने बताया कि मध्य विद्यालय कोयलाजान का शिक्षक उपस्थिति जी जब्त कर लिया गया है.
BREAKING NEWS
निरीक्षण में गायब मिले आधा दर्जन शिक्षक
बिरौल . ठंड के बहाने विद्यालय से गायब आधा दर्जन शिक्षकों पर बीइओ शालिक राम शर्मा की गाज गिरी़ बीइओ ने प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोयलाजान एवं उत्क्रमितमाध्यमिक विद्यालय कोयलाजान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 26 नवंबर से प्रखंड शिक्षिका सुनीता कुमारी बिना सूचना के गायब पायी गयी. वहीं प्रधानाध्यापक के विभागीय कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement