सदर. अंचलाधिकारी के आदेश को धत्ता बताते हुए भू-माफियाओं ने रोक के बावजूद मिट्टी भराई कराया जा रहा है. सदर थाना रोड निवासी स्व रामकरण भगत के पुत्र शंभु भगत ने मंगलवार को सीओ को आवेदन देकर मिट्टी भराई कार्य रोके जाने की गुहार लगायी है.
आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उक्त भूमि का सीमांकन कर उसपर हो रहे मिट्टी भराई एवं निर्माण कार्य पर शीघ्र रोक लगाने की कार्रवाई की जाये. हालांकि दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर शांति व्यवस्था बहाल के लिए 29 नवंबर को ही सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने नोटिस भेजकर किसी भी प्रकार के निर्माण आदि पर रोक लगाते हुए कड़ी हिदायत दी थी. इधर सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामला जटिल है. आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. डीसीएलआर के यहां से दोनों पक्षों के समक्ष न्यायालय में जाने को कहा गया है.