दरभंगा. जिला में कांग्रेस को एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए पार्टी के जिला के प्रमुख नेताओं पूर्व जिला अध्यक्षों, मोरचा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को शामिल कर जिला कांग्रेस सदस्यता अभियान संचालन समिति का गठन किया गया. रविवार को जिला सदस्यता प्रभारी सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यता अभियान के पर्यवेक्षक अबूतमीन ने कहा कि दरभंगा में वे आसानी से एक लाख सदस्य बना लेंगे. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को वे पुन: सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. उस बैठक में उन्होंने इससे जुड़े सभी सदस्यों को शामिल होने का निर्देश दिया. बैठक में शंभूनाथ चौधरी,अरूण कुमार झा, डॉ मुरारी मोहन झा, राम पुकार चौधरी, विजय कुमार सिंह, डॉ पवन कुमार चौधरी, डॉ अब्दुल हादी सिद्दीकी, देवेन्द्र मोहन मिश्र, प्रेमनाथ सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये.रैली में पटना जायेंगे युवाशक्ति के कार्यकर्तादरभंगा . सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से आगामी 29 दिसंबर को पटना में होनेवाली रैली को ले रविवार को युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि रैली में दरभंगा से युवाशक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना जायेंगे. इस मौके पर विमलेश झा, डॉ शशि भूषण यादव, मिथलेश कुमार दास, रामबाबू यादव, पुतुन बिहारी, सुनील कुमार, ब्रजमोहन यादव ने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
जिला में एक लाख सदस्य बनाएगा कांग्रेस
दरभंगा. जिला में कांग्रेस को एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए पार्टी के जिला के प्रमुख नेताओं पूर्व जिला अध्यक्षों, मोरचा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को शामिल कर जिला कांग्रेस सदस्यता अभियान संचालन समिति का गठन किया गया. रविवार को जिला सदस्यता प्रभारी सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement