27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की चहलकदमी से बघौनी गांव के लोगों की नींद हराम

प्रखंड व अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद पुलिस हुई सक्रिय * प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए शुरूकी चहलकदमीबहेड़ी, प्रतिनिधि . प्रखंड मुख्यालय पर पांच दिसंबर को हुई तोडफोड़ के सिलसिले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चहलकदमी से शनिवार की रात बधौनी गांव के लोगों की नींद हराम हो […]

प्रखंड व अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद पुलिस हुई सक्रिय * प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए शुरूकी चहलकदमीबहेड़ी, प्रतिनिधि . प्रखंड मुख्यालय पर पांच दिसंबर को हुई तोडफोड़ के सिलसिले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चहलकदमी से शनिवार की रात बधौनी गांव के लोगों की नींद हराम हो गयी. इसके लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया था, जो अभी भी थाना पर कैंप कर रही है. गिरफ्तारी के डर से नामजद अभियुक्त गांव छोड़कर फरार हो गये हैं तथा गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त बनाये जाने के डर से अधिकतर मर्द छुप छुप कर रात गुजार रहे हैं. गांव के संभ्रांत लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर हुई घटना पर खेद व्यक्त करते हुए,अभी तक बीइओ एवं बीडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर दुख व्यक्त किया है. ग्रामीणों के अनुसार दस महिने से बंद मध्याह्न भोजन को चालू कराने की दिशा में ये दोनों अधिकारी कार्रवाई करते तो यह नौबत नहीं आती. इस बीच सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहन कुमार ने ज्ञापांक 3363 से तोड़फोड़ में हुई क्षति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट बीडीओ को सौप दिया है. इसमें प्रखंड मुख्यालय, साक्षरता भवन, ट्राईसेम भवन एवं आरटीपीएस काउंटर की क्षति का ब्योरेवार रिपोर्ट दिया गया है. उपद्रवियों ने बीडीओ , सीओ के चैम्बर, बीस सूत्री प्रकोष्ट, नजारत ,सीआई कक्ष, कृषि एवं सामान्य प्रशाखा सहित अनुसांगिक कार्यालयों के दरवाजे खिड़की टेबुल एवं आलमीरा तोड़ डाला. रिपोर्ट में दाखिल खारिज के 1200 दस्तावेज,जाति एवं आवासीय के 500 कागजात सहित अन्य जरूरी रेकॉर्ड को फाड़ने का भी उल्लेख किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें