दरभंगा : राजद को बैठक में बाबरी मसजिद विध्वंस को लोकतंत्र को कलंकित करने वाला कार्रवाई बताया. जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.
बैठक में देश की एकता एवं अमन चैन बनाये रखनेे का संकल्प लिया गया. बैठक में मो राशिद जमाल, प्रकाश कुमार ज्योति, गुलाम हुसैन, चीना सुवंश यादव, विष्णुचन्द्र पप्पु, मो इरफान, गुलाम हैदर अंसारी, इंतखाब आलम, हेमंत कुमार झा, गंगा प्रसाद, संतोष झा, मो रहमत, पंकज ठाकुर, मो शाहिद, नारायण राम, दिनेश पासवान, कुंदन कुमार, मो तमन्ना, मो रिजवी, रामाशंकर सहनी आदि मौजूद थे