— 64 वर्गफीट दुकान का डाक 2.50 लाखफोटो : 32परिचय : इन दुकानों का हुआ बदोबस्ती.दरभंगा. ओपेन डाक के तहत सोमवार को हुई निगम दुकानों की बंदोबस्ती में 12 दुकानों से 17.51 लाख रुपये की प्राप्ति हुई. सामान्य श्रेणी की दुकानों में अधिकतम बोली 2.50 लाख तथा बीपीएल श्रेणी की दुकानों में अधिकतम बोली 1.65 लाख लगाया गया. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई. बंदोबस्ती प्रक्रिया में नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार, नगर प्रबंधक पांडेय अरविंद अनुरूप, वरीय राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, बाजार प्रभारी सुरेन्द्र यादव एवं राजा राम थे. नगर भवन (टाउन हॉल) के पीछे 28 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 10 लोगों ने एकल निविदा गिराया था, जबकि छह दुकानों के लिए एक भी आवदेन नहीं गिरा था. बंदोबस्ती प्रक्रिया से जुड़े लोगों के एकल निविदा को रद्द करते हुए 16 दुकानों के लिए पुन: बंदोबस्त तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया.नगर आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के छह एवं बीपीएल श्रेणी के चार दुकानों की बंदोबस्ती से 17 लाख 51 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति की गयी. ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में नगर निगम कोष से करीब 12 लाख की लागत से 64 वर्गफीट (8 गुना 8) की दुकानों का निर्माण कराया गया. इसके बाद पांच नगर आयुक्त आये. लेकिन कई बार निगम बोर्ड में इन दुकानों की बंदोबस्ती पर चर्चा होने के बावजूद किसी नगर आयुक्त ने उस उस ओर ध्यान नहीं दिया. प्रभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त श्री कुमार को समीक्षा के दौरान जब यह मामला सज्ञान में आया तो उन्होंने वरीय राजस्व प्रभारी एवं बाजार प्रभारी को इसकी बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया, जिसके कारण आज निगम को 17.51 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई.
BREAKING NEWS
12 दुकानों की बंदोबस्ती 17.51 लाख में
— 64 वर्गफीट दुकान का डाक 2.50 लाखफोटो : 32परिचय : इन दुकानों का हुआ बदोबस्ती.दरभंगा. ओपेन डाक के तहत सोमवार को हुई निगम दुकानों की बंदोबस्ती में 12 दुकानों से 17.51 लाख रुपये की प्राप्ति हुई. सामान्य श्रेणी की दुकानों में अधिकतम बोली 2.50 लाख तथा बीपीएल श्रेणी की दुकानों में अधिकतम बोली 1.65 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement