/रललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय त्रपीजी प्रथम सेमेस्टर (2014-15) में नामांकन तिथि बढ़ी, 3 दिसंबर तक नामांकनत्र पीजी (ओल्ड कोर्स) की वर्ष 2014 की परीक्षा 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक. दरभंगा एवं मधुबनी जिला के छात्र एमएलसएमएम कॉलेज में जबकि समस्तीपुर व बेगूसराय के छात्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में देंगे परीक्षा.त्र एलएलबी द्वितीय खंड 2014 की परीक्षा 12 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी.त्र एलएलबी तृतीय खंड 2014 की परीक्षा 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी.त्र पीजी उर्दू विभाग में सेमिनार 01 व 02 दिसम्बर को. त्र पीजी मनोविज्ञान विभाग में सेमिनार 04 व 05 दिसंबर कोत्र पीजी मैथिली विभाग में सेमिनार 03 व 04 दिसंबर को त्र पीजी गृह-विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 दिसंबर को त्र बीडीएस अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षा 11 नवंबर से 03 दिसंबर तक.त्र जनवरी 2014 में दूरस्थ शिक्षा के तहत विभिन्न पाठयक्रमों में नामांकित छात्रों की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर से शुरूत्र बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर (2012-16) की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा डब्ल्यूआइटी में 5 से 16 दिसंबर तकत्र बीटेक तृतीय सेमेस्टर (2012-16) की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा रसायनविज्ञान विभाग में 03 से 15 दिसंबर तकत्र बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 08 से 18 दिसंबर तककामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयत्र सिंडिकेट की बैठक 06 दिसबंर कोत्र पीआरटी परीक्षा का आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर व परीक्षा 21 दिसंबर को. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटीत्र इग्नू के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर तक जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक होगा नामांकन.
/ू/रविश्वविद्यालय गतिविधि…..
/रललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय त्रपीजी प्रथम सेमेस्टर (2014-15) में नामांकन तिथि बढ़ी, 3 दिसंबर तक नामांकनत्र पीजी (ओल्ड कोर्स) की वर्ष 2014 की परीक्षा 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक. दरभंगा एवं मधुबनी जिला के छात्र एमएलसएमएम कॉलेज में जबकि समस्तीपुर व बेगूसराय के छात्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में देंगे परीक्षा.त्र एलएलबी द्वितीय खंड 2014 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement