13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने लोकपाल को घेरा

आवेदक को बताया झूठाघर से भी था आवेदक फरारफोटो – 36परिचय – लोकपाल कार्तिकेय कुमार को ग्रामीणों ने घेरादरभंगा. मनरेगा योजना की शिकायत करनेवाले मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर उत्तरी निवासी हसनैन जिलानी की तलाश में लोकपाल कार्तिकेय कुमार गुरुवार को उनके घर नारायणपुर मसजिद टोला पहुंचे. वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने लोकपाल को घेर […]

आवेदक को बताया झूठाघर से भी था आवेदक फरारफोटो – 36परिचय – लोकपाल कार्तिकेय कुमार को ग्रामीणों ने घेरादरभंगा. मनरेगा योजना की शिकायत करनेवाले मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर उत्तरी निवासी हसनैन जिलानी की तलाश में लोकपाल कार्तिकेय कुमार गुरुवार को उनके घर नारायणपुर मसजिद टोला पहुंचे. वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने लोकपाल को घेर कर आवेदक हसनैन को झूठा और मनगढ़ंत बताया. ग्रामीणों का कहना था कि हसनैन पूर्व में कई बार योजनाओं पर शिकायत की थी. लेकिन वे सारी योजनाएं अच्छी थी. स्थानीय मुखिया इजहारूल हक ने भी हसनैन के आरोपों को गलत बताया. लोकपाल ने जब हसनैन के घर वालों से उसके बारे में पूछा तो सबों ने अनभिज्ञता जतायी. दिये गये मोबाइल नंबर पर जब लोकपाल ने हसनैन से बात की और सामने आने को कहा, तब उसे दो दिन की मोहलत मांगी. इस बावत पूछने पर लोकपाल श्री कुमार ने बताया कि गांव वालों का कहना था कि हसनैन झूठा आरोप लगाकर गांव का विकास अवरूद्ध करता है. उसके आरोपों की जांच क्या होगी. उन्होंने कहा कि इस शिकायतकर्त्ता का आवेदन विभाग से उनके पास आया है. जिसमें किसी योजना संख्या या योजना का नाम नहीं है. इससे पूर्व में भी दो बार पत्र निर्गत कर संपर्क करने का प्रयास किया था. नाकाम रहने पर वे स्वयं आज उसके गांव पहुंचे थे.दूसरी ओर माउबेहट पंचायत के (2009-10) तथा (2010-11) की तीन-चार मनरेगा योजना के शिकायतों की भी स्थल जांच की. इसमें पीओ व जेइ को जांच रिपोर्ट देने को कहा. इस योजना के शिकायतकर्त्ता अफजल जिलानी है. जांच के दौरान पीओ, जेइ और पीआरएस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें