बहेड़ी. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को मध्य विद्यालय नौडेगा का अपराह्न तीन बजे औचक निरीक्षण किया. इसमें विद्यालय में ताला बंद कर एचएम सहित सभी शिक्षक गायब पाये गये. विद्यालय का कार्यकाल सुबह नौ से अपराह्न चार बजे है. वहीं ढाई बजे से ही स्कूल बंद था. बीडीओ ने एचएम सहित सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया है.
इसकी एक प्रति बीइओ एवं जिला को भेजते हुए एक दिन का वेतन रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की है. बीडीओ श्री कुमार दोहट नारायण पंचायत में पेंशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की जांच को लेकर लाभुक के साथ पंचायत भवन पर गये थे. वहीं से लौटने के क्रम में विद्यालय पहुंच गये. छात्रों के बीच राशि वितरण बहेड़ी .
मध्य विद्यालय सनखेरहा में एचएम के प्रभार को लेकर जारी रस्साकस्सी समाप्त होने के बाद मंगलवार को विद्यालय के 595 छात्रों को बीच 2013 से अटके छात्रवृति की 6.39 हजार रुपये का वितरण किया गया. वितरण के समय जनप्रतिनिधियों में प्रदीप कुमार चौधरी, भरत सिंह, कन्हैया सिंह सहित सचिव शोभा देवी व एचएम शैलेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे. इस मौके पर अतिपिछड़ी कोटी के 336, पिछड़ी के 56 व सामान्य के 173 छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. दो बाइक जब्त बहेड़ी . पुलिस ने बहेड़ी बहेड़ा एसएच 88 में एचपी गैस गोदाम के पास मंगलवार को वाहनों की जांच पड़ताल की. इसमें 50 से अधिक वाहनों के कागजात की सघन जांच में दो बाइक बिना कागजात के पाये गये. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.