बहेड़ी. थाना के कमारपोखर गांव से 23 नवंबर की शाम हरिशरण पंडित के डेढ़ साल के पुत्र दिलखुश के लापता होने को लेकर लोगों ने सोमवार की सुबह गांव में पुलिस के सामने काफी हो हंगामा किया. ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि शाम में ही इसकी सूचना देने के 12 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहुंचते ही इस मामले तफ्तीश शुरू कर दी. दिलखुश की उम्र कम होने के कारण पुलिस ने गांव के आसपास जंगल झाड़ को छान मारा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को अंदेशा था कि हरिशरण की बेटे को कही किसी जानवर ने तो उठाकर नहीं ले गया.वहीं दिलखुश के साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि उसे एक आदमी गोद में उठा कर ले गया, जिसकी पहचान बच्चे नहीं बता पाये. अब पुलिस बच्चा चोर गिरोह पर ध्यान केन्द्रीत कर अनुसंधान को आगे बढ़ाने में जुट गयी है. दिलखुश के पिता परदेस में मजदूरी कर रहे हैं. गांव में उसकी मां बबीता देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. चार साल की पूजा के बाद दिलखुश इकलौता बेटा था. उसके चाचा रोहित पंडित के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 277/14 दर्ज कर लिया है.
BREAKING NEWS
गायब बालक के लिए थाने पर हंगामा
बहेड़ी. थाना के कमारपोखर गांव से 23 नवंबर की शाम हरिशरण पंडित के डेढ़ साल के पुत्र दिलखुश के लापता होने को लेकर लोगों ने सोमवार की सुबह गांव में पुलिस के सामने काफी हो हंगामा किया. ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि शाम में ही इसकी सूचना देने के 12 घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement