29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

फोटो संख्या 8कैपसन – कलश शोभायात्रा निकालती कन्याएं.पांचवें अहिल्या-गौतम महोत्सव का आगाज उत्सवी माहौल में निकली कलश शोभा यात्रा कमतौल.राजकीय अहिल्या-गौतम महोत्सव की परंपरा व प्रतिष्ठा के अनुरुप मंगलवार को उत्सवी माहौल में गाजे-बाजे के साथ 901 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. करीब 9़ 30 बजे निकाली गयी कलश शोभा यात्रा अहिल्यास्थान […]

फोटो संख्या 8कैपसन – कलश शोभायात्रा निकालती कन्याएं.पांचवें अहिल्या-गौतम महोत्सव का आगाज उत्सवी माहौल में निकली कलश शोभा यात्रा कमतौल.राजकीय अहिल्या-गौतम महोत्सव की परंपरा व प्रतिष्ठा के अनुरुप मंगलवार को उत्सवी माहौल में गाजे-बाजे के साथ 901 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. करीब 9़ 30 बजे निकाली गयी कलश शोभा यात्रा अहिल्यास्थान परिसर से चलकर कुम्हरौली होते हुए गौतमाश्रम पहुंचा. पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर वापस अहिल्यास्थान के पवित्र हर्द में उड़ेल दिया गया़ गौतमाश्रम की पुण्य भूमि पर कलश यात्रियों का स्वागत करने के लिए पहले से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. जहां गौतम पीठाधीश्वर महंत महावीर शरण महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रियों का स्वागत किया गया़ उसके बाद सहयोगियों द्वारा कलश यात्रियों के बीच प्रसाद का वितरण करवाया गया़ कलश शोभा यात्रा अहल्यास्थान से निकलकर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंची लोग जय अहिल्या तथा जय गौतम के साथ देवी देवताओं के जयकारे लगा-लगा कर कलश यात्रियों का हौसला अफजाई कर रहे थे़ अहिल्यास्थान से कलश यात्रियों के साथ न्यास समिति के मुख्य संरक्षक डॉ कवीश्वर ठाकुर तथा सहयोगी बालेश्वर ठाकुर, उमेश ठाकुर, रास बिहारी चौधरी, अंजनी निषाद सहित सैकड़ों लोग गौतमाश्रम तक जाकर वापस आये़ मौके पर बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ कैलास चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष मोइज खान दल बल के साथ मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें