दरभंगा : पहले चरण के पैक्स चुनाव में मतदान के दौरान रविवार को गौड़ाबौराम प्रखंड के कन्हई पंचायत में गोलीबारी हुई. इस घटना में गोली लगने से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20 राउंड फायरिंग हुई. घायलों में चार की नाजुक हालत देखते हुए बिरौल पीएचसी के चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना मतदान केंद्र (7 ए) व (7 ब)से बाहर मध्य विद्यालय कन्हई समीप अवस्थित शिवशंकर पोद्दार के घर के पास हुई. इसमें प्रत्याशी अश्विनी कुमार ठाकुर के साथ ही मतदान के लिए जा रहे अइनुल नद्दाम, शंभुनाथ झा, मणिकांत मिश्र तथा विलेखन यादव का पुत्र महेश (उम्र 13) जख्मी हो गये. चिकित्सक डॉ खालिद मंडल ने मामूली रूप से जख्मी महेश को छोड़ बाकी चारों को डीएमसीएच रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि सुबह साढ़े आठ बजे एक प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए रिझा रहे थे. इसी बीच दूसरे प्रत्याशी के समर्थक विरोध करने लगे. अचानक एक पक्ष के समर्थक ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली अश्विनी ठाकुर के बांये कंधे में लग गयी. वहीं एनुल नद्दाफ के घुटने में गोली जा धंसी. इसमें शंभुनाथ झा के बांये गाल व मणिकांत मिश्र के बांये पैर में गोली लगी.