दरभंगा:मंदिर-मुख्यमंत्री प्रकरण की खुली सुनवाई शनिवार को दरभंगा के आयुक्त कार्यालय में की गयी. आयुक्त वंदना किनी तथा आइजी एके आंबेडकर के समक्ष लगभग 40 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराये. क्षेत्र के लगभग 40 लोगों ने जांच टीम के सामने बयान दिया. सभी लोगों का घटना के संबंध में लिखित तथा मौखिक बयान लिया गया.
बयान की वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी गयी. मंदिर परिसर महादेव मठ के पुजारी मनोज गिरि ने बताया कि मंदिर की धुलाई हर दिन सुबह तीन बजे तथा शाम तीन से चार बजे तक की जाती है. लेकिन, उस दिन मटका फोड़ कार्यक्रम होने के कारण शाम के समय मंदिर की धुलाई भी नहीं की गयी थी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी के परमेश्वरी मंदिर दर्शन के लिये गये थे. वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि उनके आने के बाद मंदिर व मूर्ति को धुलवाया गया. बयान के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. घटना की जांच का जिम्मा दरभंगा की कमिश्नर वंदना किनी एवं आइजी एके अंबेदकर को सौंपा गया.