नगर निगम द्वारा अप्रत्याशित किराया वृद्धि को लेकर गुरुवार को दिन के 12 बजे दरभंगा टावर चौक के समीप दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चर्चा हुई कि शिष्टमंडल को नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया था कि दुर्गा पूजा के बाद किराया वृद्धि समस्या का निदान कर दिया जायेगा, जो आज तक नहीं हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई पेट और रोटी की है. सभी पार्षदों से अपील किया गया कि इस लड़ाई में सहयोग करें.अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि अप्रैल 1997-98 के बाद किराया वृद्धि के लिए आज तक विधिवत सूचना दुकानदारों को नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
किराया वृद्धि का किया विरोध
नगर निगम द्वारा अप्रत्याशित किराया वृद्धि को लेकर गुरुवार को दिन के 12 बजे दरभंगा टावर चौक के समीप दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चर्चा हुई कि शिष्टमंडल को नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया था कि दुर्गा पूजा के बाद किराया […]
निगम के सूचना पत्र में सन 2010 से किराया वृद्धि 1.50 रुपया वर्गफुट के बदले 24 रुपये वर्गफुट की दर से दिया गया है. जब 2010 से किराया वृद्धि किया जा चुका था तो फिर किस आधार पर सन 97-98 के दर से किराया वसूली रसीद सन 2014 तक का काटा गया है. इसका जवाब नगर आयुक्त को देना चाहिए. जिला परिषद भवन का किराया आज भी 1.98 रुपये वर्ग फुट की दर से ले रही है.
बैठक में नेसार अहमद बंडीवाला, देवेंद्र झा, मो नुरूद्दीन, राजेश कुमार जायसवाल, अमित कुमार, जग्रनाथ कपड़ी, अजय राय, मो वसी अहमद टिंकूजी, श्याम तुली, राकेश कुमार, सईदुज्जमा, मो वसी अहमद, गुलाब अंसारी भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement