दरभंगा-जयनगर रेलखंड अवस्थित सकरी जंकशन पर गुरुवार को आरपीएफ ने एक टिकट बिचौलिया को गिरफ्तार का लिया. आरोपित मनीगाछी थाना क्षेत्र के नजरा मोहम्मद निवासी मो इस्लाम के पुत्र मुजाहिदुल इस्लाम उर्फ चांद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार जंकशन के आरक्षण केंद्र पर आरोपित टिकट खरीद रहा था.
शक होने पर वहां प्रतिनियुक्त आरपीएफ के हेड काउंस्टेबुल गौरी कांत पांडेय ने पकड़ लिया. जांच तथा पूछताछ के क्रम में बिचौलियागिरी की बात प्रमाणित हुई. सूत्रों के अनुसार उसके पास से मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल का एक आरक्षण टिकट बरामद हुआ. साथ ही दरभंगा से एलटीटी का एक रद्द कराया आरक्षण टिकट भी मिला. इसके अलावा 370 रू. नकद मिले. विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम कार्ड भी मिले. आरोपित को आरपीएफ इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया गया.