सदर : साइबर अपराधियों ने बैंक खाते में जमा 40 हजार रुपये उड़ा लिया है. सोनकी ओपी के पांता गांव निवासी राजीव कुमार लाल देव पिता श्याम लाल देव के दिलावरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता संख्या 577210110004596 से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बुधवार को जब वे पैसों की निकासी करने बैंक पहुंचे तो उन्होंने खाता से उपरोक्त राशि गायब पाया.
अपराधी ने 1 सितंबर को तीन-तीन बार पहले 15 सौ, दूसरी बार 1 हजार एवं तीसरी बार 16 हजार 916 रुपये निकाले थे. फिर 2 सितंबर को 19 हजार 252 रुपये निकाले गये. इसकी सूचना राजीव ने बैंक प्रबंधक को दी. उन्होंने आवेदन देने को कहा. प्रबंधक ने अपने स्तर से पहल करने का आश्वासन दिये. इसकी सूचना सोनकी ओपी को दी गयी है.