15 दिनों में नींव तक कार्य कर लेने पर लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी प्रथम किस्त की राशि
दरभंगा : गृहविहिनों को आवास उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम में बुधवार को शिविर लगायी जायेगी. स्वीकृत आवेदनों में जिन लाभार्थियों का भूं-खड संबंधी कागजात जांच में सही पाये गये हैं, उन्हें शिविर में निर्माण कार्य शुरु करने के लिये अनुमति पत्र (कार्यादेश) का वितरण किया जायेगा. कार्यादेश का वितरण शिविर में दोपहर एक बजे से किया जायेगा. 19 वार्ड के चयनित लाभुकों के बीच इसका वितरण होना है. इसमें वार्ड एक, दो, तीन, सात, आठ, 13, 15, 18, 27, 28, 32, 33, 34, 37, 40, 42, 43, 46 तथा 48 के लाभुक शामिल हैं.