दरभंगा : सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ भीम सिंह ने दो सहायक अभियंताओं को निलंबित करने की अनुशंसा विभागीय प्रधान सचिव से की है.
शुक्रवार को लहेरियासराय स्थित परिसदन में मंत्री डॉ सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी. प्रथम दृष्टया शिकायत सही पायी गयी. इसे देखते हुए सहायक अभियंता राम स्वार्थ साह व दिनेश पांडेय को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. उन्होंने कहा कि दिनेश पांडेय से संबंधित मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएम को दी गयी है. उनसे कहा गया है कि यदि जांच में मामला सच पाया गया तो उनपर प्राथमिकी दर्ज कराएं.
उन्होंने कहा कि कार्य में समयबद्धता, गुणवत्ता व निष्पक्षता से समझौता नहीं किया जायेगा. तारसराय-नैनाघाट पथ निर्माण के तीन महीने बाद ही जर्जर होने की शिकायत मिलने पर मंत्री ने घोषणा की कि इसकी शीघ्र जांच करायी जायेगी.