दरभंगा : पिछले दिनों लगातार हुई झमाझम बारिश ने मेडिकल छात्रों को परेशानी में डाल दिया है. डीएमसीएच के हाॅस्टल व मेस के अंदर पानी प्रवेश कर गया है. उनके समक्ष आवास के साथ ही भोजन की समस्या खड़ी हो गयी है. हालांकि पानी कम होने पर गर्ल्स हाॅस्टल व अन्य छात्रावासों में मेस में काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी अधिकांश छात्रों के समक्ष यह समस्या बनी हुई है.
BREAKING NEWS
मेडिकल हॉस्टल के 700 छात्रों के समक्ष भोजन की समस्या
दरभंगा : पिछले दिनों लगातार हुई झमाझम बारिश ने मेडिकल छात्रों को परेशानी में डाल दिया है. डीएमसीएच के हाॅस्टल व मेस के अंदर पानी प्रवेश कर गया है. उनके समक्ष आवास के साथ ही भोजन की समस्या खड़ी हो गयी है. हालांकि पानी कम होने पर गर्ल्स हाॅस्टल व अन्य छात्रावासों में मेस में […]
छात्रों को विगत चार दिनों से बाहर से खाना मंगाना पड़ रहा है. छात्रों ने बताया कि बाहर से मंगाया गया खाना मंहगा एवं घटिया क्वालिटी का होता है. जलजमाव के कारण उन लोगों ने भी डिलिवरी देने से मना कर दिया है. लिहाजा कई छात्रों को बाहर से सामग्री लाकर छात्रावास में ही खाना बनाना पड़ रहा है. इस परिस्थिति में कई छात्र छात्रावास छोड़कर घर चले गये हैं. मेस से जलनिकासी होने के बाद उसे साफ करने में तीन से चार दिन का वक्त लगने का अनुमान है. तब तक छात्रों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement