दरभंगा : डीएमसीएच के जर्जर सर्जरी भवन से छत का बड़ा टुकड़ा गिरने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आसपास खाना बना रहे परिजन किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे. वहीं आवाज सुन यूनिट में इलाजरत अन्य मरीज के परिजन भी बाहर की ओर भागे. इससे वहां भगदड़ सी मच गयी. सर्जरी भवन में सर्जरी, आर्थो, सीओटी, ब्लड बैंक विभाग संचालित है. सबसे अधिक खराब स्थिति सर्जरी व आॅर्थो विभाग के वार्डों की है. इनमें मरीजों के बेड पर पानी टपकता रहता है.