ओपीडी समेत अन्य विभागों में चिकित्सा व्यवस्था होगी प्रभावित
आपातकालीन विभाग को हड़ताल से रखागया है बाहर
दरभंगा : डीएमसीएच में कल शुक्रवार को चिकित्सा व्यवस्था ठप रहेगी. वैसे आपातकालीन विभाग पर इसका असर नहीं होगा. एनआरएस मेडिकल कालेज पश्चिम बंगाल में 10 जून को चिकित्सक के साथ मारपीट मामले में वहां की सरकार की ओर से चिकित्सक पर की गयी कार्रवाई के विरोध में बिहार जेडीए ने हड़ताल का आहवान किया है.
डीएमसी के जूनियर चिकित्सक शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करेंगे. मेडिकल छात्रों ने पश्चिम बंगाल सरकार पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जेडीए के आहवान पर डीमएसीएच में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक हड़ताल की घोषणा कर दी गयी है. इस दौरान ओपीडी एवं अन्य विभागों में चिकित्सकीय कार्य का जूनियर चिकित्सकों द्वारा बहिष्कार किया जायेगा. छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. आपातकालीन विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को हड़ताल में शामिल नहीं किया गया है.
क्या है मामला : एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पश्चिम बंगाल में 10 जून की देर रात एक मरीज़ की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की थी. इस घटना के बाद सुबे के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर चले गये. इसके समर्थन में शुक्रवार को डीएमसीएच में जेडीए प्रेसिडेंट अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में हड़ताल का आहवान किया गया है.