सदर : शहर में पेयजल संकट समय के साथ विकराल रूप धारण करता जा रहा है. चापाकल फेल होते जा रहे हैं. पानी के लिए लोग भटक रहे हैं और प्रशासन खामोश है. जलापूर्ति की योजनाएं अभी तक धरातल पर पूरी तरह से उतर नहीं सकी है. शहर के वार्ड पांच एवं छह में अमृत जलापूर्ति योजना की अब तक लोग राह ही देख रहे हैं.
इधर मोहल्ला में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग सुबह से पानी के लिए सड़क किनारे चापाकल अथवा नल के पास कतार लगा लेते हैं. उल्लेखनीय है कि इन वार्डों में अमृत योजना से पाइप बिछाया गया. जलापूर्ति के लिए जगह-जगह नल भी लगाये गये, लेकिन अभीतक उससे पानी नहीं टपक सका है. लोगों को इससे पानी आने का इंतजार ही है.