कलुआही : थाना क्षेत्र के नरार खतवेटोल गांव में जयनगर से पटना जा रही बस ने सड़क पार कर रहे दस वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान नरार खतवेटोल गांव के संजय मंडल के पुत्र दुर्गेश मंडल के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना के करीब दो घंटे के बाद पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि हाथापाई भी की गयी. जिससे पुलिस मौके से लौट गयी.
बता दें कि दुर्गेश नरार गांव के ही एक निजी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था. सोमवार को करीब साढ़े बारह बजे वह पढ़ाई कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान खतवे टोल के समीप जयनगर से पटना जा रही एक बस ने दुर्गेश को ठोकर मार दी.
जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बस को खदेड़ना शुरू किया तो चालक ने बस कलुआही थाना में लगा लगाकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जयनगर-दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुचे कलुआही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा एवं बीडीओ किशोर कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. मासूम बच्चे की मौत से क्रोधित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण बच्चे की शव के साथ सड़क पर धरना देकर कलुआही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. देर शाम जाम समाप्त हुआ.