दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी मुहल्ला निवासी प्रदीप महतो के पुत्र विकास महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित के खिलाफ चुनाभट्टी मुहल्ले में देर रात एक महिला के साथ बदतमीजी व उसके पुत्र को चाकू मारकर घायल करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. मंगलवार की देर रात विकास अन्य दो सहयोगियों के साथ एक घर में घुस गया.
घर में उसके महिला के साथ बदतमीजी की. कमरे में महिला का पुत्र भी था. जब वह घटना का विरोध किया तो उसे चाकू मार कर घायल कर दिया.उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने विकास को पकड़ लिया है. वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.