हायाघाट (दरभंगा) : घोषरामा गांव के दलित टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या छह को खाली कराने पहुंची हायाघाट थाने की पुलिस को अतिक्रमणकारियों ने चार घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा. इससे पहले भवन खाली कराने के क्रम में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये.
लाठीचार्ज से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने फूस के एक घर को जला दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार की दोपहर प्रभारी सीआई सिंघेश्वर पासवान व थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक पुलिस बल के साथ आंगनबाड़ी केंद्र को खाली कराने पहुंचे. केंद्र में कब्जा जमा रखी जानकी देवी, उनके पुत्र, पुतोहु व पुत्रवधू के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. केंद्र जमीन खाली कराने की बात सुन जानकी देवी की पतोहू शरीर पर केरोिसन छिड़क कर आग लगाने की धमकी देने लगी. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस जानकी देवी के पुत्र नथुनी पासवान को गिरफ्तार कर ले जाने लगी. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस को चारों ओर से घेर कर नारायण सिंह के दरवाजे पर बंधक बना लिया.बाद में पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को समझाना चाहा, लेकिन वे वरीय पदाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे. हे. बाद में लोगों को समझाकर मामले को शांत किया गया.