दरभंगा : देश-विदेश में चर्चित स्थानीय लोक कला मिथिला पेंटिंग को व्यापक पहचान दिलाने को लेकर रेलवे ने अनूठी पहल की है. मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित ट्रेन के रूप में देश की पहली गाड़ी बनने का सौभाग्य बिहार संपर्क क्रांति को मिला है. गुरुवार को दरभंगा जंक्शन पर डीआरएम आरके जैन ने सजी-धजी ट्रेन को रवाना किया. फिलहाल 24 कोच की इस ट्रेन में पेंटिंग से सुसज्जित नौ बोगियां लगायी गयी हैं. कुछ दिनों में ट्रेन की पूरी बोगियां मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित होंगी. संपर्क क्रांति
Advertisement
मिथिला पेंटिंग से सज-धज कर रवाना हुई संपर्क क्रांति
दरभंगा : देश-विदेश में चर्चित स्थानीय लोक कला मिथिला पेंटिंग को व्यापक पहचान दिलाने को लेकर रेलवे ने अनूठी पहल की है. मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित ट्रेन के रूप में देश की पहली गाड़ी बनने का सौभाग्य बिहार संपर्क क्रांति को मिला है. गुरुवार को दरभंगा जंक्शन पर डीआरएम आरके जैन ने सजी-धजी ट्रेन को […]
मिथिला पेंटिंग से
समस्तीपुर रेल मंडल की प्रीमियम ट्रेन है. इसके ससमय परिचालन एवं निर्धारित टाइम-टेबल अन्य गाड़ियों की तुलना में बेहतर रहने के कारण यात्रियों की भी पहली पसंद है. यही कारण है कि देश की सर्वाधिक भीड़ वाली ट्रेन में यह शुमार है.
कोच के भीतर भी होगी पेंटिंग
‘बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत’ आदि का संदेश के अलावा मिथिला की ग्रामीण जीवन की झलक बिखेरती पेंटिंग से ट्रेन का लुक बदल गया है. यात्री भी गदगद दिखे. कई लोग तो सेल्फी लेते दिखे. डीआरएम ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे कोच के बाहरी हिस्से में तो पेंटिंग बनायी ही जायेगी, भीतरी हिस्से में भी मिथिला पेंटिंग होगी. बतौर डीआरएम संपर्क क्रांति की एक रेक को प्रयोग के तौर पर लिया गया है. श्री जैन ने कहा कि अगर इसका रिस्पांस बेहतर रहा तो अन्य ट्रेनों के लिए भी इस तरह का निर्णय लिया जा सकता है.
30 कलाकारों ने चार दिनों में तैयार किया एक कोच
श्रमदान के आधार पर ट्रेन में पेंटिंग बनायी जा रही है. इसमें कलाकारों की टोली जुटी है. युवा कलाकारों का दल दिन-रात दरभंगा यार्ड में इसके लिए जुटा है. दरभंगा जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि 30 कलाकारों की टीम ने चार दिन में एक कोच की पेंटिंग पूरी की है. करीब डेढ़ महीने में नौ बोगियां पेंटिंग से सुसज्जित हो सकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement