दरभंगा : कमतौल थाना क्षेत्र में बीते 15 अगस्त को मदरसे के एक मौलवी टीचर एक छात्र की पिटाई कर दी. बाद में शिकायत करने पहुंचे पिता का मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि 15 अगस्त को मदरसे में झंडोत्तोलन के बाद भारत माता की जय बोलना उसके पुत्र को महंगा पड़ गया. मौलवी टीचर ने छात्र को मदरसे में आगे पढ़ाई करने पर भी रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार छात्र स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराने मदरसा पहुंचा. झंडोत्तोलन के बाद उसनेे भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिये. नारे को सुनते ही शिक्षक मो. तमन्ने गुस्से में आ गए. मौलवी ने छुट्टी के बाद भी छात्र को रोके रखा.
जब सब लोग मदरसे से चले गए. मौलवी ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में छात्र ने पिता से शिकायत की, तो उन्होंने शिक्षक से शिकायत की तो वे इनके साथ भी मारपीट की. जिससे पिता का हाथ टूट गया. घटना में शिक्षक भी घायल हो गए. छात्र के पिता ने मौलवी के खिलाफ थाने में शिकायत की. वहीं छात्र के पिता दरभंगा मुख्यालय पहुंच कर तमाम बड़े अधिकारी से मिल इंसाफ की गुहार लगायी. छात्र के पिता ने एसएसपी को भी शिकायत के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.