सदर : विधान सभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की टीम मंगलवार को बीआरसी परिसर स्थित ओबीसी बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय का स्थल निरीक्षण करने पहुंची. यहां की कुव्यवस्था देख समिति के सदस्य दंग रह गये. समिति सदस्यों का कहना था कि यहां की छात्राओं को तो कैद कर रखा गया है. निरीक्षण के दौरान स्कूल में ढेरों अनियमितताएं सामने आयी. कुव्यवस्था देख सदस्य भौंचक रह गये. सभापति से लेकर सभी सदस्य व पदाधिकारी भड़क उठे.
Advertisement
बिना खिड़की के कमरे में कैदी सरीखे वक्त गुजार रहीं छात्राएं
सदर : विधान सभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की टीम मंगलवार को बीआरसी परिसर स्थित ओबीसी बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय का स्थल निरीक्षण करने पहुंची. यहां की कुव्यवस्था देख समिति के सदस्य दंग रह गये. समिति सदस्यों का कहना था कि […]
स्कूल से हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट गायब पाये गये. नाइट गार्ड नहीं है. छात्रावास में रहनेवाली लड़कियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करनेवाला गार्ड अनुपस्थित पाया गया. कार्यरत स्वीपर को भुगतान नहीं मिलने की बात सामने आयी. इस दौरान जांच दल ने लड़कियों की कक्षा में जाकर पूछताछ की. इस क्रम में छात्राओं ने अपनी समस्याएं समिति के समक्ष रखी. स्कूली छात्राओं ने हॉस्टल में रहने से लेकर भोजन आदि की समस्याएं रखीं.
समिति की टीम ने छात्रावास में उनके रहने की जगह, बाथरूम, ट्वायलेट, किचेन आदि का बारीक मुआयना किया. छात्रावास के कमरे से उठ रहे सड़ांध से टीम के सदस्यों को भी सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही थी. नाक पर रुमाल रख निरीक्षण में लगे रहे. किचेन में बनाये जा रहे भोजन में सड़ा हुआ आलू काटा जा रहा था. भवन चारों तरफ से जेल की तरह बंद नजर आ रहा था.
छात्रावास अधीक्षक की लगायी क्लास
कमरे में खिड़की तो क्या वेंटिलेटर तक नहीं था. बाहरी परिसर में बनी उंची चाहरदीवारी से ऐसा लगा रहा था मानो यह छात्रावास न होकर जेल हो. प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने यह टिप्पणी भी की.
इधर सभापति श्री सरावगी ने छात्रावास अधीक्षक डॉ शिवेन्द्र कुमार की जमकर क्लास लगायी. स्कूल में बाहरी लड़कियों के पहुंचने की जानकारी पर कई सवाल पूछे गये, लेकिन अधीक्षक संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाये. श्री सरावगी ने जांच प्रतिवेदन राज्य सरकार एवं स्थानीय पदाधिकारियों को भेजे जाने की बात कही. समिति की टीम में उनके साथ समीर कुमार महासेठ, गोविंदगंज के विधायक राजू तिवारी, गोड़ौल सीवान के राजू तिवारी, गोपालगंज बरौली के मो. नेमतुल्लाह, समस्तीपुर के रामबालक सिंह के अलावा डीडीसी कारी प्रसाद महतो, डीपीआरओ शत्रुघ्न कामति आदि शामिल थे. इधर समिति ने हर घर नल का जल योजना का स्थल निरीक्षण भी किया.
ओबीसी बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे
न नाइट आया और
न डे गार्ड पहुंचा
समिति राज्य सरकार को भेजेगी रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement