13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई एजेंसी को जुर्माना

दरभंगाः मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने गुरुवार को दरभ्ांगा जंकशन का मैराथन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोने-कोने में झांककर गंदगी ढूंढ़ निकाली. इसको लेकर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार भी पिलायी. स्टेशन परिसर की साफ -सफाई मानक के अनुरूप नहीं देख निजी सफाई एजेंसी को जुर्माना का निर्देश उन्होंने दिया. पूरे दिन चले […]

दरभंगाः मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने गुरुवार को दरभ्ांगा जंकशन का मैराथन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोने-कोने में झांककर गंदगी ढूंढ़ निकाली. इसको लेकर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार भी पिलायी. स्टेशन परिसर की साफ -सफाई मानक के अनुरूप नहीं देख निजी सफाई एजेंसी को जुर्माना का निर्देश उन्होंने दिया. पूरे दिन चले निरीक्षण अभियान में उन्होंने जंकशन के सभी यात्री सुविधा से जुड़े स्थलों का मुआयना किया.

सफाई संचालक को जुर्माना

श्री रब ने प्लेटफॉर्म की साफ -सफाई के साथ ही रेलवे ट्रैक की स्वच्छता भी देखी. प्लेटफॉर्म एक के दक्षिणी प्रवेश द्वार के समीप पुरानी सीढ़ी के पास गंदगी देख भड़क उठे. इसके लिए दोषी सफाई एजेंसी संचालक को फाइन करने का हुक्म दिया. उन्होंने रिटायरिंग रूम का भी मुआयना किया. बाहर से पूछताछ कार्यालय की कार्यपद्धति भी देखी.

खुलवाये अतिरिक्त काउंटर

श्री रब अनारक्षित टिकट काउंटर यूटीएस पर पहुंचे. वहां यात्रियों की काफी भीड़ देख दो अतिरिक्त काउंटर खुलवा दिया. वहीं आरक्षण केंद्र में यात्रियों की कतार देख अतिरिक्त काउंटर चलाने को कहा.

कर्मियों की कमी की जानकारी मिलने पर सीआरएस को खुद काउंटर चलाने को कहा. सीआरएस ने सीसीएम के निर्देश पर टिकट काटना शुरू कर दिया.

पेयजल की देखी एमआरपी

सीसीएम ने पार्सल कार्यालय को भी देखा. बुक माल के बाबत जानकारी ली. अपूर्वा भोजनालय भी गये. वहां ठंडा, रेलनीर आदि को देखा. उसकी कीमत व निर्माण तिथि की पड़ताल की. गंदगी देख संचालक को जुर्माना करने को कहा. सीसीएम ने पू एंड यूज शौचालय की फर्श पर पानी जमा देख फटकार लगायी और इसकी लगातार साफ करने को कहा.

उनके साथ सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायू, एसीएम यूएस जायसवाल, सीनियर डीएमओ डॉ रेखा साहु, एइएन भरत सिंह, इलेक्ट्रिक फोरमेन रामाशीष ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, आइओडब्ल्यू तापस राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें