29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में गुस्साए लोगों का हंगामा, ट्रेन रोकी

दरभंगाः नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी तालाब में गुरुवार को डूबे दो किशोरों को बरामदगी को लेकर भड़के लोगों ने शुक्रवार क ो जमकर उपद्रव मचाया. लोगों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे सेदोनार चौक, दोनार गुमटी व भटियारी सराय चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम करदिया. जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का […]

दरभंगाः नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी तालाब में गुरुवार को डूबे दो किशोरों को बरामदगी को लेकर भड़के लोगों ने शुक्रवार क ो जमकर उपद्रव मचाया. लोगों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे सेदोनार चौक, दोनार गुमटी व भटियारी सराय चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम करदिया. जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों का कहना था कि जो बच्चे तालाब में डूब गये हैं, उन्हें खोजने के लिए प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है. इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिये. इस पर मोहल्ले लोगों का गुस्सा भड़क गया.

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. इस दौरान पहुंची पुलिस ने भी लाठियां भांजी और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिन्हें बाद में बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. वहीं शुक्रवार को दिग्धी तालाब से काफी खोजबीन के बाद मछुआरों की मदद से दिग्धी पश्चिम निवासी उमेश सहनी के पुत्र मनीष कुमार (17) का शव बरामद किया गया. दूसरे लापता किशोर विवेक कुमार की तलाश अब भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें